0 विष्णु के सुशासन में संकल्पबद्ध हो कर हर वर्ग का कर रहें हैं विकास – श्री वर्मा
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में मंत्री वर्मा ने कहा कि आज का दिन संविधान में समाहित मूल्यों व हमारे कर्तव्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने का दिन है। इस गौरवान्वित दिवस पर हमें मिलकर देश में शांति, सद्भाव और राष्ट्रसेवा के लिए एकजुट रहने का संकल्प लेना चाहिए।
मंत्री श्री वर्मा ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने ‘मोदी की गारंटी’ के रूप में प्रदेश की महतारी-बहनों को, किसानों को, युवाओं को, आवास से वंचित कर दिए गए कमजोर वर्ग के लोगों से किए सभी बड़े वादे को पूरा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया है।
हमारी सरकार आगे भी छत्तीसगढ़ को विकसित बना कर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने में योगदान देने हेतु दिन-रात जुटी रहेगी।