० स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने दिए गए निर्देश
जगदलपुर। कलेक्टर हरिस एस. के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक ने जिले के ग्रामीण इलाकों में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं और डॉक्टरों व चिकित्सा कर्मियों की सजगता का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में सीएमएचओ डॉ. बसाक सीएचसी बस्तर में निरीक्षण हेतु पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मासिक बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों से राष्ट्रीय कार्यक्रमों की अब तक की उपलब्धि की जानकारी लेते हुए मार्च माह तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही निक्षय निरामय अभियान के तहत अब तक के किए गए कार्य की प्रगति रिपोर्ट देखते हुए जल्द से जल्द पूर्ण लक्ष्य प्राप्त करने हेतु कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। सिकलसेल जांच की शत-प्रतिशत एंट्री तथा शिशु संरक्षण माह के दौरान लक्षित बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। सीएचसी के निरीक्षण में ओपीडी, इंडोर वार्ड, ड्रेसिंग रूम का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों का कुशलक्षेम पूछकर उन्हें दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
इसके उपरांत सीएमएचओ द्वारा जगदलपुर ब्लॉक के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर धनपूंजी का निरीक्षण किया गया। इस आयुष्मान आरोग्य मंदिर का राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक मूल्यांकन किया जाना है, जिसकी तैयारी पदस्थ कर्मचारियों द्वारा की जा रही थी। इस बारे में कर्मचारियों को डॉ. संजय बसाक ने जरूरी मार्गदर्शन दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आसना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद कर्मचारियों को सभी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने तथा मरीजों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखने की सलाह दी। सीएमएचओ ने निरीक्षण के अंतिम क्रम में शहरी परिवार कल्याण केंद्रों की पीएचसी गीदम नाका में आहूत मासिक समीक्षा बैठक में सभी स्वास्थ्य केंद्र अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा करते हुए न्यूनतम उपलब्धि वाले स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मचारियों को आगामी दिनों में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीपीएम डॉ. रीना लक्ष्मी, परिवार कल्याण कार्यक्रम के जिला सलाहकार प्रसन्न कुमार, तीनों अर्बन पीएससी के प्रभारी चिकित्सक, सेक्टर सुपरवाइजर और जिला मीडिया अधिकारी शकील खान उपस्थित थे।