रायपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय कुमार सिंह ने मतदाताओं की भूमिका को लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जितनी अधिक संख्या में मतदाता निर्वाचन में भाग लेंगे, उतना ही लोकतंत्र मजबूत होगा। श्री सिंह ने यह भी कहा कि देश के संविधान में निष्पक्ष चुनाव के लिए कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं और पारदर्शी चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग की स्थापना भी आज के दिन की गई थी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने महिला मतदाताओं की बढ़ती सहभागिता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या में वृद्धि देखी गई है, जो समाज में जागरूकता का संकेत है। उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रबंधन के लिए राज्य को “बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट” का अवॉर्ड मिला है।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की अध्यक्ष सुश्री रीता शांडिल्य ने मतदान को नागरिक का अधिकार और कर्तव्य बताते हुए सभी नागरिकों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान के माध्यम से हम देश के भविष्य को आकार देते हैं और विकास की दिशा तय करते हैं।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाई गई और नव मतदाताओं, सर्विस वोटरों और निर्वाचन कार्यों में योगदान देने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, दुर्ग कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनरों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।