रायपुर। गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी 2025 को राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री टंकराम वर्मा मुख्य अतिथि होंगे।
समारोह में मंत्री टंकराम वर्मा सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। इसके बाद वे परेड का निरीक्षण करेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। इस भव्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विभागीय झांकियों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे।
यह आयोजन जिलेभर के नागरिकों और विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा का अवसर बनेगा, जिसमें वे देशभक्ति और सांस्कृतिक धरोहर का सम्मान करेंगे।