रिटायर्ड प्रोफेसर को अंजान व्हाट्सएप कॉल के जरिए ब्लैकमेल, 6.83 लाख की उगाही

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर को अंजान व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए सेक्स चैट में फंसाकर 6.83 लाख रुपए की ब्लैकमेलिंग की गई है। आरोपी ने प्रोफेसर की वीडियो रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल करते हुए उसे बदनाम करने और कानूनी कार्रवाई में फंसाने की धमकी दी और फिर मोटी रकम की उगाही की।

पीड़ित सेवानिवृत्त प्रोफेसर लोकनाथ ध्रुव ने कोतवाली थाने में इस घटना की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उन्हें अंजान नंबर से एक वीडियो कॉल आई थी, और इस कॉल के दौरान आरोपी ने उन्हें सेक्स चैट में फंसा लिया। बाद में आरोपी ने रिकॉर्ड की गई वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर प्रोफेसर से 6.83 लाख रुपए की मांग की।

एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस और साइबर सेल की टीम ने आरोपी की पहचान के लिए काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वे अनजान नंबरों से आई वीडियो कॉल्स से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध घटना की जानकारी पुलिस या साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *