सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक (आरआई) को 30 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी राजस्व निरीक्षक बद्री नारायण जांगड़े ने एक किसान से जमीन के सीमांकन के बदले एक लाख रुपए की मांग की थी, जिसमें से पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपए पहले ही प्राप्त कर लिए थे, और दूसरी किस्त के रूप में 30 हजार रुपए लेते वक्त उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
यह घटना हसौद तहसील के राजस्व मंडल कुटराबोर में पदस्थ आरआई बद्री नारायण जांगड़े के खिलाफ हुई। शिकायतकर्ता किसान, भरत लाल चंद्रा ने एसीबी से यह शिकायत की थी कि आरआई ने जमीन के सीमांकन के लिए एक लाख रुपए की मांग की है। किसान की शिकायत पर एसीबी ने पूरी कार्रवाई की योजना बनाई।
एसीबी ने किसान को कैमिकल लगे नोटों के साथ राजस्व निरीक्षक के पास भेजा और सादे लिबास में मौजूद एसीबी की टीम ने जैसे ही राजस्व निरीक्षक ने 30 हजार रुपए की घूस ली, उन्हें मौके पर गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, जांच प्रक्रिया जारी है और राजस्व निरीक्षक को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है।