रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और एमएसएमई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का आज समापन हुआ। यह कार्यक्रम चौधरी देवीलाल उद्योग भवन में आयोजित किया गया, जिसमें व्यापार और उद्योग क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रबंधन और निर्यात से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं
चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी विक्रम सिंहदेव, राम मंधान,मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन मनीष अग्रवाल ने प्रमुख रूप से उपस्थित होकर व्यापारियों को निर्यात से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की।
युवा चेंबर महामंत्री और कार्यक्रम संयोजक कांति पटेल ने बताया कि चार दिवसीय इस कार्यक्रम में व्यापार और उद्योग जगत के विकास हेतु आवश्यक प्रबंधन कौशल और निर्यात के अवसरों पर चर्चा की गई। श्री पटेल ने एमएसएमई विभाग और विशेषज्ञों का धन्यवाद देते हुए इसे एक सफल आयोजन बताया।
व्यापारियों और पदाधिकारियों की भागीदारी
कार्यक्रम में चेंबर उपाध्यक्ष जय नानवानी, संगठन मंत्री महेंद्र बागरोडिया, मंत्री निलेश मूंदड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु वर्मा, उपाध्यक्ष योगेश भानुशाली, समीर वंश्यानी, युवा कैट अध्यक्ष अवनीत सिंह और अन्य प्रमुख पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।