कोरबा। जिले के मानिकपुर इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कक्षा सातवीं के एक छात्र की लाश घर से कुछ किलोमीटर दूर नाले के पास पेड़ पर लटकी मिली है। घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मानिकपुर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना स्थल से बरामद हुई संदिग्ध वस्तुएं
घटना स्थल से पुलिस को बीयर की बोतल, पानी का पाउच और एक चाकू बरामद हुआ है। इन वस्तुओं की बरामदगी से मामला संदिग्ध हो गया है। मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया है ताकि सबूत जुटाए जा सकें।
24 घंटे से लापता था छात्र
मृतक की पहचान 14 वर्षीय अनुराग श्रीवास के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, अनुराग बुधवार शाम से लापता था। उन्होंने इसकी सूचना मानिकपुर चौकी पुलिस को दी थी। गुरुवार सुबह घर से कुछ दूरी पर अनुराग की लाश पेड़ से लटकी हुई पाई गई। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस कर रही है जांच
मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि परिजनों ने बुधवार रात ही अनुराग की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। मौके से मिले सामानों की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की तह तक पहुंचने के लिए सभी सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल हत्या और आत्महत्या दोनों कोणों से जांच जारी है।