० मामला सरंगपाल के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल का
कांकेर। सरंगपाल स्थित प्रतिष्ठित निजी स्कूल में एक शिक्षक द्वारा छठवीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। इस वहशीपन के खिलाफ बच्चो के परिजनों ने हल्ला बोल दिया। मामला शहर से 7 किलोमीटर दूर ग्राम सरंगपाल स्थित जेपी इंटरनेशनल स्कूल का है।
कुछ दिनों पहले शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी के पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले बेटे की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया था। परिजनों के दबाव पर स्कूल प्रबंधन दबाव ने उक्त शिक्षक को हटाकर मामले को रफा दफा कर दिया था।अब इसी स्कूल में छठवीं की छात्रा से शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। मामले में स्थानीय लोगों के स्कूल प्रबंधन पर दबाव बनाने के बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराए जाने की जानकारी मिली है। वही छात्रा के साथ घटित घटना को लेकर युवाओं और बच्चो के परिजनों जेपी इंटरनेशनल स्कूल जाकर जमकर नारेबाजी की। गुरुवार को नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद स्थानीय पालक, कांचेका अध्यक्ष अनूप शर्मा पंकज ठाकुर अमन खटवानी मोंटी खटवानी सहित बड़ी संख्या में पालक स्कूल में छात्रा से हुई शर्मनाक घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन से आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। पालकों ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि जेपी इंटरनेशनल स्कूल सरंगपाल में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की घटना पहली नहीं है। इससे पहले भी इस प्रकार का कृत्य सामने आ चुका है।