रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने हाल ही में मारे गए एक करोड़ रुपये के ईनामी नक्सली चलपति को उसके ससुर द्वारा भगवान बताए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह बात समझ से परे है कि ऐसे व्यक्ति को भगवान बताया जा रहा है जिसने न सिर्फ स्कूलों की स्थापना में रुकावट डाली, बल्कि लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दीं और कई निर्दोषों की हत्या की। शर्मा ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को सम्मान देना एक गंभीर मसला है और इसे नकारा जाना चाहिए।
इसके अलावा, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने रायपुर रेंज द्वारा मनी म्यूल मामले में की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने साइबर रेंज की मदद से 3 नाइजीरियनों सहित 62 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से यह साबित होता है कि पुलिस ने पूरी योजना के तहत अपराधियों की पहचान की और उन्हें पकड़ा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी, और एनडीपीएस और साइबर क्राइम से जुड़े मामलों में पुलिस को बड़ी सफलता मिलेगी।
विजय शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्वाचन आयोग से ईवीएम में वीवीपैट को लेकर किए गए सवालों पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि बघेल और उनकी पार्टी के लोग चुनाव हारने पर ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, लेकिन जब उन्हें चुनाव जीतने का मौका मिलता है तो वे उसी ईवीएम से अपनी जीत का दावा करते हैं। शर्मा ने यह भी कहा कि सरकार आने पर लोग अपनी जिम्मेदारियों को भूल जाते हैं और ऐसे दोगले सवाल उठाते हैं।