राजनांदगांव। जिले के तिलाई के पास एक हादसा सामने आया, जब राजनांदगांव से घुमका जा रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 25 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। राहत की बात यह है कि सभी यात्रियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और स्थिति सामान्य है।
बताया जा रहा है कि बस में कुल 35 यात्री सवार थे। यात्रियों के अनुसार, बस के चालक ने ओवरटेक करते हुए बाइक को बचाने के प्रयास में गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और बस सीधे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें से कुछ के परिवार के सदस्य भी घायल हैं।
बस का परिचालक नीलम ताम्रकार ने बताया कि बस राजनांदगांव से जालबांधा जा रही थी और बाइक को बचाने के प्रयास में यह दुर्घटना घटी। घटना की जानकारी मिलते ही चिखली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने कहा कि 25 से अधिक घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है और सभी का इलाज किया जा रहा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।