कोरबा। जिले के मानिकपुर कोल साइडिंग में एक कोयला लदा ट्रेलर में आग लग गई। घटना के वक्त ट्रेलर में कोयला डंप किया जा रहा था, तभी अचानक ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। आग के कारण केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
घटना के बाद ट्रेलर का चालक किसी तरह वाहन से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। आग लगने के बाद आसमान में काले धुएं का गुबार उठने लगा, जिससे आसपास के इलाके में हलचल मच गई।
सूचना मिलते ही मानिकपुर पुलिस चौकी और एसईसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण पाया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।