0 ट्रेनिंग कैंप छोड़कर भाग खड़े हुए दर्जनों नक्सली
(अर्जुन झा) जगदलपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में नक्सलियों के ट्रेनिंग सेंटर पर सुरक्षा बलों ने कब्जा कर लिया है। इसके अलावा नक्सलियों के हंसिया हथोड़ा वामपंथी निशान वाले नक्सली स्मारक पर भी फोर्स का हथोड़ा चल गया।
बीजापुर जिले के पामेड़ थाना अंतर्गत नक्सली संगठन पीएलजीए बटालियन नं.1 के कोर क्षेत्र भट्टीगुड़ा के जंगलों में माओवादियों ने अत्याधुनिक ट्रेनिंग कैम्प सेंटर बना रखा था। 21 जनवरी को कोबरा बटालियन 201, बटालियन 204 एवं बटालियन 210 की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप पर धावा बोलकर कैंप को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही ट्रेनिंग कैंप में बने नक्सली स्मारक को भी ध्वस्त कर दिया गया। जब सुरक्षा बल वहां पहुंचे, तब दर्जनों नक्सली मौजूद थे जो जवानों को देखते ही भाग खड़े हुए। ट्रेनिंग कैम्प में माओवादियों ने ऊंचे वृक्षों को भी ट्रेनिंग के लिए कर तैयार कर रखा था, ट्रेनिंग के लिए ट्रेंच एवं अन्य संसाधन जुटाए गए थे। ट्रेनिंग स्थल पर माओवादियों के द्वारा पक्की बैरकें और झोपड़ियां बनाई गई थीं। जवानों बैरकों और झोपड़ियों को तहस नहस कर दिया और स्मारक को ढहा दिया। यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की एक महत्वपूर्ण कार्रवाई साबित हुई है, जो उनके अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए की गई है। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से माओवादियों को एक मजबूत संदेश दिया गया है कि उनकी अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।