माता और नाबालिग बेटी के अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र में हुए दिल दहला देने वाले मां-बेटी के दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस जघन्य अपराध के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी भरतदास दीवान और उसकी लिव-इन पार्टनर अनिता लहरे ने योजनाबद्ध तरीके से इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग बनी हत्या की वजह

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी भरतदास का मृत महिला हमीदा बेगम के साथ अवैध संबंध था। हमीदा द्वारा लगातार पैसे की मांग और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर भरतदास और उसकी लिव-इन पार्टनर ने मिलकर हत्या की साजिश रची।

घटना का क्रमवार विवरण

31 दिसंबर 2024 की रात भरतदास और अनिता ने अपने चारों बच्चों को गांव भेजने के बाद, मृतका हमीदा की नाबालिग बेटी रेशमा को बहाने से अपने घर शिवानंद नगर बुला लिया।

1 जनवरी 2025 की सुबह भरतदास धनेली पहुंचा और हमीदा के घर में गला दबाकर और चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। शव को कपड़े से ढककर कमरे को बाहर से बंद कर दिया।

बच्ची का कत्ल और दुष्कर्म

शिवानंद नगर लौटने पर, आरोपी ने रेशमा को मार डाला। हत्या के बाद, उसने बच्ची के शव के साथ दुष्कर्म किया। साक्ष्य छिपाने के लिए बच्ची के शव को मेटलपार्क के पास नाली में फेंक दिया गया।

पुलिस की कार्यवाही और आरोपियों की पहचान

भरतदास दीवान:
उम्र 43 वर्ष, निवासी शिवानंद नगर, रायपुर।

अनिता लहरे:
उम्र 52 वर्ष, निवासी शिवानंद नगर, रायपुर।

दोनों आरोपियों के खिलाफ खमतराई और धरसींवा थानों में विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। इस मामले की जांच में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, थाना खमतराई, और चौकी सिलतरा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लगातार 20 दिनों तक जांच करने के बाद, अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *