रायगढ़। जिले में वन्यजीवों के लिए एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां 24 घंटे के भीतर दो हाथियों की मौत हो गई। आज एक और हाथी की मौत की खबर मिली है, जिसमें यह आशंका जताई जा रही है कि हाथी स्टापडेम के दलदल में फंसकर मरा। यह घटना रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा वन क्षेत्र के ग्राम पानीखेत स्टापडेम में हुई है।
जानकारी के अनुसार, हाथियों का एक दल पानी पीने के लिए स्टापडेम के पास आया था, तभी एक हाथी दलदल में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने सोमवार को धर्मजयगढ़ वन मंडल के कोंध्रा गांव में एक हाथी की करंट लगने से हुई मौत के बाद वन विभाग और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मचाया है।
इस घटना ने वन्यजीव सुरक्षा को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। वन विभाग ने इस मामले में जांच के बाद जल्द ही रिपोर्ट पेश करने का आश्वासन दिया है।