धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सेमरा सी गांव में एक गंभीर घटना घटी, जब 9 स्कूली बच्चों ने खेलते हुए रतनजोत के बीज खा लिए और उनकी तबियत बिगड़ गई। बच्चों को रात के समय उल्टियां और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं होने लगीं, जिसके बाद उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ग्रामीणों की तत्परता से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज किया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चों की हालत अब स्थिर हो गई है और उनकी सेहत में सुधार देखा जा रहा है। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, सभी बच्चों को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
बच्चों ने पूछताछ में बताया कि स्कूल से लौटते समय उन्होंने खेलते हुए रतनजोत के बीज खा लिए थे, जिससे उनकी तबियत खराब हो गई। रतनजोत का बीज जहरीला होता है और इसका सेवन गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है।