बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर स्थित भट्टिगुड़ा के जंगलों में मंगलवार को कोबरा बटालियन के जवानों ने नक्सलियों के एक हाईटेक ट्रेनिंग कैंप पर धावा बोल दिया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने न केवल नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप को अपने कब्जे में लिया, बल्कि वहां बने स्मारकों और तैयार किए गए ट्रेनिंग स्थलों को भी ध्वस्त कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, नक्सलियों ने गंगनचुम्बी पेड़ों का इस्तेमाल अपनी ट्रेनिंग के लिए किया था और यहां पक्के बैरक तथा झोपड़ियां भी बनाई गई थीं, जिन्हें सुरक्षा बलों ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप नक्सलियों के संगठन को एक बड़ा झटका लगा है।
यह कदम नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की निरंतर कार्रवाई का हिस्सा है, जिसके तहत राज्य सरकार का उद्देश्य मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को पूरी तरह से समाप्त करना है।