रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आत्मीय स्वागत किया गया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे पर पहुंचकर उनका अभिवादन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “माता कौशल्या की भूमि, भांचा राम के ननिहाल, छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।”
उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस दौरे के दौरान उनका कार्यक्रम विशेष रूप से शैक्षणिक संस्थानों पर केंद्रित रहेगा। वे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई और भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रायपुर के छात्रों के साथ संवाद करेंगे। इस संवाद का विषय “बेहतर भारत के निर्माण के लिए विचार” होगा।
छत्तीसगढ़ में सांस्कृतिक और शैक्षणिक प्रगति के बीच उपराष्ट्रपति की यह यात्रा प्रदेश के लिए गौरव और प्रेरणा का क्षण है। उनके संबोधन से प्रदेश के युवाओं को एक नई दिशा और ऊर्जा प्राप्त होगी।