रायपुर। राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक स्कूली दोस्त ने दूसरे दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। यह घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के एक इलाके में घटी है। जानकारी के अनुसार, दोनों नाबालिग 9वीं कक्षा के छात्र थे और अक्सर साथ में स्कूल जाते थे।
दोनों के बीच हेयर स्टाइल को लेकर कई बार हल्की नोक-झोंक हो चुकी थी, लेकिन इस बार बात इतनी बढ़ गई कि एक छात्र ने गुस्से में आकर अपने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। घायल नाबालिग को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी छात्र की पहचान कर ली गई है और उसे हिरासत में लेने के प्रयास जारी हैं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग इस तरह के हिंसक घटनाओं के प्रति चिंता व्यक्त कर रहे हैं।