० प्रोजेक्ट वर्क के बहाने घर से निकला था मनीष
जगदलपुर। घर में बिना बताए घर से निकले एक किशोर छात्र का शव दूसरे दिन एनएमडीसी बचेली के 15 नंबर वाटर टैंक में मिला है।
बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल डीएवी पब्लिक स्कूल का 15 वर्षीय छात्र मनीष कुमार ठाकुर पिता लोकनाथ ठाकुर निवासी लक्ष्मणपुर कैंप किरंदुल अपने दोस्तों के साथ 19 जनवरी को सुबह करीब 10 बजे प्रोजेक्ट बनाने के नाम से अपने दोस्त के घर जाने की बात अपनी दादी से कह कर घर से निकला था। 20 जनवरी तक मनीष कुमार के घर नहीं लौटने पर मनीष के चाचा व परिजनों ने किरंदुल थाने में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू द्वारा मनीष के दोस्तों से पूछताछ करने पर सभी के द्वारा एनएमडीसी बचेली के 15 नंबर पानी टंकी में नहाने व पिकनिक मनाने जाना व इस दौरान नहाते समय मनीष के पानी में डूब जाने की जानकारी दी। दोस्तों ने यह भी बताया कि उन्होंने मनीष को बचाने का प्रयास किया, मगर उसे पानी से निकाल नहीं पाए और डर के कारण इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी। इसके बाद किरंदुल थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू द्वारा तत्काल एसपी दंतेवाड़ा गौरव रॉय व एसडीओपी किरंदुल कपिल चंद्रा को अवगत कराकर दिशा निर्देश लिया और थाना प्रभारी बचेली मधुनाथ ध्रुव को सूचित करते एसडीओपी, स्टाफ एव थाना प्रभारी बचेली के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। एनएमडीसी बचेली के 15 नंबर पानी टंकी से मनीष के शव को बाहर निकाला गया। घटना स्थल बचेली थाना क्षेत्र में स्थित होने से थाना बचेली में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही की गई है।पोस्टमार्टम उपरांत मृत्यु का सही कारण का पता चल पाएगा।