जगदलपुर। दंतेश्वरी वार्ड के नागरिक जल समस्या से जूझ रहे हैं, वार्ड के नागरिक के बार बार की मांग कर शिव मंदिर के समीप बोर में निगम द्वारा पंप लगाया तो गया, किंतु किस क्वालिटी का लगाया गया उसे राम जाने, हर 15 दिन में पंप में खराबी आने से जल वितरण प्रणाली गड़बड़ा जा रही है करीब करीब 6 माह में 6 बार इस तरह की समस्या आ चुकी है निगम उसके निदान का उपाय भी करती है किंतु बार बार इस समस्या से वार्डवासी हलाकान हो चुके हैं। वे चाहते है कि अब स्थाई रूप से कोई व्यवस्था हो, पानी जैसी मूलभूत सुविधा को लेकर शहर के हृदय स्थल के वार्ड में अगर समस्या हो तो यह दुर्भाग्य पूर्ण है। वार्ड के सैकड़ों नागरिक चाहते हैं कि उन्हें अब इस समस्या का स्थायी समाधान मिले।