रायपुर। गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रविवार रात से जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। अब तक 14 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी बरामद किए हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर इस सफलता को सराहा और कहा कि यह मुठभेड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सुरक्षा बलों की बहादुरी को सलाम किया और कहा कि छत्तीसगढ़ मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होगा।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी इस मुठभेड़ की सराहना करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त बनाने की घोषणा की है, और सुरक्षाबल इस दिशा में शानदार काम कर रहे हैं। उन्होंने सुरक्षाबलों को बधाई दी और कहा कि राज्य के विकास के लिए नक्सलवाद का खात्मा आवश्यक है।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी कि इस ऑपरेशन में एक CC सदस्य भी मारा गया है और यह पहली बार है जब किसी ऑपरेशन में CC सदस्य को ढेर किया गया है। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन लगातार जारी है और 2026 तक छत्तीसगढ़ पूरी तरह नक्सलवाद मुक्त होगा।
इस मुठभेड़ में ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने 1 एसएलआर और अन्य महत्वपूर्ण सामग्री बरामद की है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की गतिविधियों को लेकर अपनी तत्परता और बहादुरी का परिचय दिया है।