गरियाबंद। ओडिशा और छत्तीसगढ़ के सुरक्षाकर्मियों ने संयुक्त रूप से एक बड़ा अभियान चलाकर 21 जनवरी को 15 माओवादियों को मार गिराया। यह अभियान ओडिशा के नुआपड़ा जिले और छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के सीमावर्ती इलाकों में चलाया गया, जहां पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई की। यह मुठभेड़ 19 जनवरी को शुरू हुई थी, और दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी का सिलसिला जारी है।
सोमवार को सुरक्षा बलों ने दो महिला माओवादी आतंकियों से मुठभेड़ की, जबकि मंगलवार की सुबह 13 और माओवादी मारे गए। इस दौरान सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और 1 एसएलआर के साथ आईईडी भी बरामद किए। एसओजी बलों ने इस दौरान बताया कि हताहतों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है।