प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर 10वीं की छात्रा पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एकतरफा प्रेम के चलते एक सिरफिरे युवक ने 10वीं कक्षा की छात्रा पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब छात्रा स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रही थी।

घटना का विवरण

रास्ते में आरोपी युवक ने छात्रा को रोककर बातचीत करने की कोशिश की। जब छात्रा ने विरोध किया, तो आरोपी ने चाकू निकालकर उसकी गर्दन पर हमला कर दिया। इस हमले में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। छात्रा की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि उसने छात्रा को प्रेम प्रस्ताव दिया था, लेकिन इनकार किए जाने पर गुस्से में आकर यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और आरोपी पर कड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि छात्रा और उसके परिवार को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *