रायपुर। राजधानी रायपुर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे ने एक मासूम की जान ले ली। रविवार शाम, सात वर्षीय पुष्कर अपने पिता धनेश साहू के साथ मोपेड पर कटोरा तालाब गार्डन जा रहा था। टिकरापारा स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पास उड़ता हुआ चाइनीज मांझा पुष्कर के गले में फंस गया। मांझे की धार से उसका गला कट गया, जिससे तेजी से खून बहने लगा। पिता ने तुरंत उसे अंबेडकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया।
तीसरी बड़ी घटना
रायपुर में चाइनीज मांझे से गला कटने की यह तीसरी बड़ी घटना है। इससे पहले देवेंद्रनगर में एक महिला वकील और बूढ़ापारा में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। रविवार को ही डीडी नगर निवासी वकील पूर्णशा कौशिक भी चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हुईं।
प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम बिक्री
मृतक पुष्कर के पिता धनेश साहू ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है, और यह हादसे इसी लापरवाही का परिणाम हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर प्रतिबंधित मांझा शहर में कैसे पहुंच रहा है और प्रशासन इसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा।