नगरीय निकाय चुनाव के कांग्रेस पर्यवेक्षक विमल सुराना ने प्रभारियों और सहप्रभारियों की ली बैठक

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार नगर निगम चुनाव जगदलपुर के पर्यवेक्षक विमल सुराना द्वारा नगरीय निकाय चुनाव के लिए नियुक्त सभी वार्डों के प्रभारियों और सह प्रभारियों की बैठक राजीव भवन जगदलपुर में ली। इस दौरान बस्तर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में श्री सुराना ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव हेतु बनाए गए प्रभारियों एवं सहप्रभारियों द्वारा अपने वार्डों में ली गई बैठकों में दावेदारों के से मिले आवेदनों पर वरिष्ठ नेताओं चर्चा कर एवं कार्यकर्ताओं की रायशुमारी के बाद ही प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी। एकबार फिर हमारे ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के दम पर निगम चुनाव में विजय पताका फहराएंगे। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करेंगे। समस्त कांग्रेसजन एकजुटता के साथ वार्ड प्रत्याशी को जिताने हेतु कार्य करेंगे यही हमारा मुख्य संकल्प है। बैठक में मुख्य रूप से हनुमान द्विवेदी, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा, रामशंकर राव, दिनेश यदु, अतिरिक्त शुक्ला, रविशंकर तिवारी, अनवर खान, गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, रोजविन दास, पंचराम सिंह, पंचराज, कौशल नागवंशी, प्रकाश अग्रवाल, एम वेंकट राव, मोइन खान, महामंत्री जाहिद हुसैन, अल्ताफ उल्ला खान, निकेत झा, अभिषेक नायडू, सेमियल नाथ, जावेद खान, शहनाज बेगम, अमरनाथ सिंह, संदीप दास, विक्रांत सिंह, लव मिश्रा, मनिता राउत, शादाब अहमद, खीरेंद्र यादव सहित समस्त नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारी सह प्रभारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *