बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 गायों को बचाया है। जिले के गुंडरदेही क्षेत्र में बीती रात तस्करी के लिए ले जाए जा रहे गायों को पुलिस ने घेराबंदी कर रेस्क्यू किया। हालांकि, तस्कर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा जारी है।
गौ तस्करी की सूचना पर त्वरित कार्रवाई
गुंडरदेही पुलिस को मुखबिर से गौ तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए रात करीब 3 बजे घेराबंदी की। पुलिस के आते ही तस्करों ने वाहन छोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सफलतापूर्वक 30 गायों को बचाया और ट्रक को जब्त कर लिया।
पुलिस की तत्परता से गायों का हुआ रेस्क्यू
गायों को कत्लखाना ले जाया जा रहा था, लेकिन पुलिस की तत्परता और घेराबंदी के कारण तस्कर अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके। इस कार्रवाई से बालोद जिले में गौ तस्करी के खिलाफ पुलिस का कड़ा रुख साफ दिखाई दे रहा है।
पुलिस तस्करों की तलाश में जुटी
पुलिस ने फरार तस्करों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें पकड़ने का दावा किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गौ तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।