कोरबा। जिले के आदर्श ग्राम पंचायत तिलकेजा के कलमीभाठा मोहल्ले में अवैध कच्ची महुआ शराब के निर्माण और बिक्री को लेकर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस की मौजूदगी में महिलाओं ने अवैध शराब बनाने में इस्तेमाल हो रहे दर्जनों जरीकेनों को एकत्र कर आग लगा दी। महिलाओं का यह आक्रोश देखकर शराब बनाने वाले व्यक्ति मौके से फरार हो गए।
अवैध शराब कारोबार पर महिलाओं का सख्त रुख
जिले में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है, और प्रशासनिक उदासीनता के कारण आदर्श ग्राम जैसे क्षेत्रों में भी यह कारोबार खुलेआम चल रहा है। ग्रामवासियों के अनुसार, घरों में बिगड़ती स्थिति और बच्चों के नशे की लत को देखते हुए महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया। पहले उरगा पुलिस को सूचित किया और फिर खुद अवैध शराब निर्माण स्थल पर पहुंचकर शराब बनाने में उपयोग होने वाले जरीकेनों को इकट्ठा किया और उन्हें आग के हवाले कर दिया।
महिलाओं की चेतावनी
महिलाओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि गांव में अवैध शराब निर्माण और बिक्री को किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। उनका कहना है कि शराब के नशे में बच्चों तक को डुबोया जा रहा है और गांव में अक्सर तनावपूर्ण माहौल बना रहता है। महिलाओं ने यह भी कहा कि यदि कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे और भी कठोर कदम उठाने के लिए तैयार हैं।
आबकारी विभाग को घेरा
महिलाओं ने इस मामले को लेकर आबकारी विभाग की कड़ी आलोचना की और कहा कि विभाग द्वारा उचित कार्रवाई न किए जाने के कारण यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। पिछले दिनों महिलाओं ने इस मुद्दे पर विधायक फूल सिंह राठिया को भी ज्ञापन सौंपा था, जिसमें उन्होंने अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।