0 मुख्यमंत्री विभागीय मंत्री अरुण साव पर कार्यवाही करने का साहस दिखाये
0 5 दिन के लिये मोवा ब्रिज बंद किया था, भ्रष्टाचार के कारण 15 दिन से जाम लग रहा
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस के लिये नहीं भ्रष्टाचार करने की नीति पर काम कर रही है। राजधानी की मोवा ओवरब्रिज और बीजापुर में घटिया सड़क निर्माण मामले में कुछ अधिकारियों पर की गयी कार्यवाही लीपापोती के लिये तथा बड़ी मछलियों पर से ध्यान हटाने के लिये की गयी कार्यवाही है। कुछ लोगो पर कार्यवाही करके सरकार ने मान लिया की गड़बड़ियां हुई है जो घोटाले के जिम्मेदार पीडब्लूडी मंत्री उपमुख्यमंत्री अरूण साव पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही?
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बीजापुर में 120 करोड़ की 54.40 किलोमीटर की सड़क बनाई जानी थी, जिससे बिना पूरा काम हुये सिर्फ गिट्टी बिछाने का के बाद 90 प्रतिशत से अधिक लगभग 100 करोड़ का भुगतान हो भी गया। इतना बड़ा भुगतान बिना शीर्ष अधिकारियों तथा विभागीय मंत्री की संलिप्तता के संभव नहीं है। बिना मंत्री की सहमति से 100 करोड़ का भुगतान बिना काम किये हो नहीं सकता। इस मामले में भ्रष्टाचार को उजागर करने पर एक युवा पत्रकार की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दिया गया था। सरकार ने ठेकेदार की जो टेन्डर निरस्त किया उसके आदेश में भी यह नहीं लिखा कि सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है। उस आदेश में लिखा गया कि अखबारों एवं समाचार माध्यमों सड़क निर्माण में गड़बड़ी की खबरें आई है, लिखा है। इसका मतलब है सरकार को गड़बड़ी नजर नहीं आई। यही आदेश दोषी ठेकेदार और अधिकारियों को बचाने के लिये पर्याप्त है। यह आदेश सरकार अपनी चमड़ी बचाने निकाली है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मोवा ओवर ब्रिज का डामरीकरण घोटाला तो साय सरकार के मुंह पर कालिख है। राजधानी के हृदय स्थल में विधानसभा रोड पर इतना बड़ा घोटाला करने का दुस्साहस बिना सत्ता के संरक्षण के संभव नहीं है। जागरूक पत्रकारों ने मामले को उठाया तब सरकार ने मजबूरी में कार्यवाही किया। 5 दिनों में होने वाला डामरी करण 15 दिनों तक आज भी पूरा नहीं हो पाया है। लाखो लोगो रोज जाम से परेशान है। घंटो सड़क पर ट्रेफिक जाम की स्थिति बनी है। सरकार के भ्रष्टाचार का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।