बेमेतरा। साजा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणों में डर का माहौल है। ग्राम बुंदेली और सहसपुर खार में बाघ को किसानों और चरवाहों ने देखा, वहीं खेत में काम कर रही महिलाएं बाघ को देखकर अपनी जान बचाने के लिए भाग निकलीं। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने सरपंच को सूचित किया।
डोंगीतराई के खेतों में बाघ के पैरों के निशान मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू कर दी। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने गांवों में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
ग्रामीणों ने पेड़ों पर चढ़कर बचाई जान
रणबीरपुर और मोहगांव के ग्रामीणों ने खेतों में सिंचाई करते समय बाघ को देखा। बाघ की दहाड़ सुनकर लोग डरकर पेड़ों पर चढ़ गए। शनिवार को साजा के एक फार्म हाउस के पास भी बाघ दिखाई दिया, जिसके बाद वन विभाग और साजा एसडीएम ने इलाके का दौरा किया।
ड्रोन से हो रही बाघ की तलाश
वन विभाग की टीम बाघ की खोज में ड्रोन की मदद ले रही है। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बताया कि राजस्व, वन, और पुलिस विभाग की टीम बाघ को पकड़ने के प्रयास में जुटी है। क्षेत्रवासियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की गई है।