रायपुर। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां वित्तमंत्री ओपी चौधरी के बंगले के बाहर बर्खास्त सहायक महिला शिक्षक प्रदर्शन कर रही हैं। ये महिला शिक्षिकाएं समायोजन की मांग को लेकर नारेबाजी कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार, पिछले 15 महीनों से सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत महिला शिक्षिकाओं को बर्खास्त कर दिया गया था। आज वे समायोजन की मांग को लेकर मंत्री के बंगले के बाहर प्रदर्शन कर रही हैं। पुलिस बल मौके पर तैनात है, लेकिन प्रदर्शनकारी महिला शिक्षक पुलिस की चेतावनी के बावजूद हटने को तैयार नहीं हैं।
प्रदर्शन कर रही शिक्षिकाओं ने बताया कि उन्हें सहायक शिक्षक के पद से बर्खास्त कर दिया गया है और अब वे समायोजन की मांग कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समायोजन के लिए गठित कमेटी ने अब तक अपनी रिपोर्ट नहीं दी है और कोई निश्चित तारीख भी नहीं दी गई है। प्रदर्शन अब तक दो घंटे से जारी है।