छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने नागरिक उड्डयन मंत्री से प्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए एपेक्स फेयर सुविधा की मांग की

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने नागरिक उड्डयन मंत्री, राम मोहन नायडू, भारत सरकार, को पत्र लिखकर प्रदेश के हवाई यात्रियों को एपेक्स फेयर की सुविधा प्रदान करने की मांग की है।

चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल  बताया कि वर्तमान में प्रदेश के यात्री 90 दिन पहले हवाई टिकट बुक कराने के बावजूद एपेक्स फेयर का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। यह स्थिति आम नागरिकों, मध्यम वर्गीय परिवारों, निम्न वर्गीय लोगों और छोटे व्यापारियों के लिए आर्थिक बोझ बन रही है।

हवाई किराए में बढ़ोतरी का मुद्दा

चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी ने पत्र में उल्लेख किया कि हवाई यात्रा, जो समय और सुविधा के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है, अब अत्यधिक महंगी होती जा रही है। उन्होंने कहा कि अप्रेल, मई और जून के महीनों के लिए विमानन कंपनियां इंडिगो और एयर इंडिया जैसी कंपनियां वर्तमान किराए से 40% तक अधिक किराया वसूल रही हैं।

आम जनता को हो रही परेशानी

पारवानी ने कहा कि हवाई किराए में इस बढ़ोतरी के कारण व्यवसाय, शिक्षा, चिकित्सा और अन्य आवश्यक कारणों से यात्रा करने वाले आम लोग आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने इसे अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार को इस पर हस्तक्षेप करना चाहिए।

एपेक्स फेयर सुविधा की मांग

चेंबर ने मांग की है कि नागरिक उड्डयन मंत्री सभी विमानन कंपनियों को निर्देश दें कि वे हवाई यात्रियों को एपेक्स फेयर की सुविधा प्रदान करें। इससे प्रदेश के लोगों को आर्थिक राहत मिलेगी और वे सुगमता से यात्रा कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने उम्मीद जताई है कि सरकार इस विषय पर गंभीरता से विचार करेगी और जल्द ही कोई सकारात्मक कदम उठाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *