इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रायपुर की नई टीम का शपथ ग्रहण 19 को, सीएम साय होंगे मुख्य अतिथि

रायपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.) रायपुर के अध्यक्ष ने आज प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि एसोसिएशन के चुनाव हाल ही में संपन्न हुए, जिसमें राष्ट्रवादी पैनल के डॉ. कुलदीप सोलंकी को अध्यक्ष, डॉ. केतन शाह और डॉ. किशोर झा को उपाध्यक्ष, और डॉ. संजीव श्रीवास्त को सचिव के पद पर निर्वाचित हुए है। चुनाव में रायपुर के वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. सुषमा वर्मा, डॉ. मानिक चटर्जी, डॉ. संदीप दवे, डॉ. अखिलेश दुबे, डॉ. गंभीर सिंह, और डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना सहित 527 चिकित्सकों ने अपने मतों का उपयोग किया। आई.एम.ए. के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 19 जनवरी को शाम 5 बजे, कालीबाड़ी चौक स्थित आई.एम.ए. भवन में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे, जबकि डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी और मोतीलाल साहू भी उपस्थित रहेंगे।

आई.एम.ए. के अध्यक्ष ने बताया कि एसोसिएशन पूरी तरह से गैर-राजनीतिक संगठन है और यह सभी सदस्यों के हित में काम करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि नई टीम शहर के हृदय स्थल में 12000 वर्ग फीट जमीन पर आई.एम.ए. भवन के निर्माण पर जोर देगी। इस भवन में 2 छोटे और 1 बड़ा सेमीनार हॉल होगा, साथ ही प्रदेश और प्रदेश के बाहर से आने वाले चिकित्सकों के लिए रुकने और भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके अलावा, रायपुर के चिकित्सकों के लिए रीक्रीएशन रूम और जिम की भी योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *