रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राजीव भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ओबीसी वर्ग के आरक्षण को खत्म कर दिया है और अगर सरकार ओबीसी आरक्षण को बहाल नहीं करती, तो कांग्रेस इसके लिए आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ओबीसी को धोखा दिया और अब सामान्य वर्ग को ठगने की कोशिश कर रही है।
दीपक बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा ईवीएम से चुनाव कराने का निर्णय लेकर डर का संकेत दे रही है और भाजपा को इस बात का भय है कि बैलेट पेपर से चुनाव में उनकी हार निश्चित है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा चुनावी डर के चलते स्थानीय निकाय चुनावों को ईवीएम से कराने की घोषणा कर रही है, जबकि पहले बैलेट पेपर से चुनाव कराने का वादा किया था।
इसके अलावा, बैज ने सरकार से स्पष्ट किया कि परीक्षा और चुनावों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जो बच्चों के भविष्य के लिए हानिकारक हो सकती है। उन्होंने सरकार से चुनाव कार्यक्रम और परीक्षा की स्थिति पर जल्द स्थिति स्पष्ट करने की मांग की।
किसानों के भुगतान को लेकर बैज ने कहा कि सरकार ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल के वादे के बावजूद केवल 2300 रुपये का भुगतान कर रही है, जिससे किसान परेशान हैं। उन्होंने केन्द्र से धान के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की मांग की।
पत्रकार वार्ता में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र तिवारी, और अन्य नेताओं ने भी भाग लिया।