गरियाबंद। जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। पुलिस ने सख्त निर्देश जारी करते हुए सभी थाना क्षेत्रों में जांच और जागरूकता अभियान चलाने की शुरुआत की है। इसी क्रम में गरियाबंद मुख्यालय में यातायात शाखा द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया और बिना हेलमेट या सीटबेल्ट लगाए चालकों को चेतावनी दी।
अभियान की शुरुआत कलेक्टोरेट में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों से की गई। यातायात प्रभारी रामाधार मरकाम ने बताया कि अभियान का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना है। हेलमेट लगाने वाले चालकों को गुलाब फूल देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है, जबकि नियमों का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी दी जा रही है।
यातायात प्रभारी ने बताया कि हेलमेट पहनने से सड़क दुर्घटनाओं में सिर पर गंभीर चोट लगने की संभावना कम होती है, जिससे मृत्यु दर को नियंत्रित किया जा सकता है। पुलिस ने सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रेरित किया कि वे खुद नियमों का पालन कर उदाहरण पेश करें।
पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन समय पर करें, अन्यथा जुर्माना और चालानी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार के जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेंगे।