रायपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता वंदना राजपूत ने रायपुर नगर निगम महापौर पद के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनने की इच्छा जताई है।
अपने पत्र में वंदना राजपूत ने कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे से महापौर पद के प्रत्याशी के रूप में समर्थन की मांग की। उन्होंने अपनी 22 वर्षों की पार्टी सेवा का हवाला देते हुए उल्लेख किया कि वे विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुकी हैं, जिनमें ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुढ़ियारी की महामंत्री, प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव, प्रवक्ता, मोडिया प्रभारी, महासचिव जैसे पद शामिल हैं। वर्तमान में वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता और महिला कांग्रेस की महासचिव हैं।
इसके अलावा, श्रीमती राजपूत ने छत्तीसगढ़ राजपूत समाज की केन्द्रीय महिला अध्यक्ष के रूप में भी समाजसेवी कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है। उन्होंने महापौर पद के लिए कांग्रेस कमेटी से समर्थन का अनुरोध करते हुए यह भी विश्वास दिलाया कि वे इस जिम्मेदारी को निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगी। वंदना राजपूत ने कहा कि वे पूरी लगन और मेहनत से पार्टी के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगी।