रायपुर। छत्तीसगढ़ में 36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के रोहणीपुरम गोल चौक पर हेलमेट पहनकर बाइक चलाकर प्रदेशवासियों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों से अपील की कि वे हमेशा हेलमेट पहनकर और यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं, ताकि उनकी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर एक भव्य बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में शामिल बाईकर्स के साथ मुख्यमंत्री ने भी हेलमेट पहनकर भाग लिया, और सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मनुष्य का जीवन अनमोल है और हमें इसे सुरक्षित रखने का कर्तव्य निभाना चाहिए। परिवार की जिम्मेदारियों को निभाने के लिए यह आवश्यक है कि हम अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें।” उन्होंने सड़क सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों जैसे हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, सीमित गति में वाहन चलाने और नशे में वाहन चलाने से बचने की अपील की।
सड़क सुरक्षा माह के तहत स्वंयसेवी संस्थाओं ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के फायदों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अनुरोध किया कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें ताकि न केवल अपनी सुरक्षा सुनिश्चित हो, बल्कि दूसरों का जीवन भी सुरक्षित रहे।
36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यह जागरूकता अभियान 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा। इस अभियान के दौरान रायपुर यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी जा रही है, और अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।