बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोट ने फिर से जवानों की बहादुरी और बलिदान की कहानी सामने रखी है। आज प्रेशर IED ब्लास्ट की चपेट में आने से कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हो गए। हालांकि, राहत की बात यह है कि दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है।
घटना तब हुई जब सीआरपीएफ 229 और कोबरा 206 बटालियन की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन पर थी। मिर्दुल बर्मन और मोहम्मद आशिक नामक जवान उस समय विस्फोट की चपेट में आए। मिर्दुल बर्मन के पैर में गंभीर चोट आई, जबकि मोहम्मद आशिक के चेहरे पर चोटें आईं।
घायल जवानों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और चौपर के जरिए रायपुर के अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए रवाना किया गया।