तहसीलदार और पटवारी के विरोध में गंगालूर के ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

0 निर्माणाधीन मकान को ढहाने का पुरजोर विरोध 

जगदलपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले की अति संवेदनशील ग्राम पंचायत गंगालूर में एक आदिवासी के निर्माणाधीन मकान पर तहसीलदार द्वारा बुलडोजर चलवाए जाने के विरोध में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि सड़क पर उतर आए। तहसीलदार और पटवारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए चार घंटे तक चक्काजाम किया गया।
गंगालूर के टोंडापारा निवासी सोमलू हेमला के निर्माणाधीन मकान को तहसीलदार द्वारा जेसीबी तोड़ दिया गया। उस वक्त घर के पास कोई नहीं था। किसी को खबर लगती उससे पहले निर्माणाधीन मकान को जमीदोज कर दिया गया। मकान तोड़े जाने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। इसके बाद ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक की गई, चक्काजाम कर विरोध करने का निर्णय लिया गया। चक्काजाम में जिला पंचायत सदस्य बी. पुष्पा राव, सरपंच राजू कलमू उप सरपंच सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। मंगलवार बाजार के दिन सुबह 8 बजे से गंगालूर के 22 पारा के सैकड़ों ग्रामीणों ने चार घंटे तक चक्काजाम कर दिया। ग्रामीण जिला प्रशासन और तहसीलदार के विरोध में नारे लगाते रहे। लोग पीड़ित ग्रामीण सोमलू को मुआवजा के साथ जमीन और घर देने की मांग कर रहे थे। सरपंच का आरोप है कि राजस्व विभाग ने ग्रामसभा के प्रस्ताव को भी अमान्य कर दिया। गंगालूर के ग्रामीणों का समर्थन देते हुए भाजपा पूर्व अध्यक्ष बस्तर जिला प्रभारी जी. वेंकट, भाजपा जिला अध्यक्ष घासीराम नाग, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुखलाल पुजारी भी बीच सड़क पर ग्रामीणों के साथ बैठ गए। तहसीलदार व अन्य राजस्व अमले की कार्रवाई पर एतराज़ जताया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने मनमानी से बाज आने की नसीहत दी। मंगलवार साप्ताहिक बाजार होने से गंगालूर के कोवापारा चौक पर सैकड़ों ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दिया था। जाम से वाहनों की लंबी कतार लगी रही।शासकीय सेवक भी ड्यूटी जाने के लिए परेशान होते नजर आए। गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई‌। बाजार आए व्यापारी भी कुछ देर तक रोड पर बैठे रहे और उन्होंने भी ग्रामीणों का समर्थन किया। जिला व पुलिस प्रशासन की ओर sसे तहसीलदार, डीएसपी विनीत साहू ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर निराकरण का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शन दो दिन के लिए रोका गया। चक्काजाम के दौरान गंगालूर थाना प्रभारी गिरीश तिवारी व जवान स्थिति को सम्हालने में लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *