रायपुर। मिशन अमृत 2.0 के अंतर्गत माना नगर पंचायत में चल रही जल प्रदाय योजना के कार्यों में अब तेजी लाई जाएगी। उपमुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यस्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस परियोजना के तहत माना नगर पंचायत के लगभग 4,000 घरों में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाएगी। 44.38 करोड़ रुपये की इस योजना का 30 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है, जिसे सितंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
उपमुख्यमंत्री ने पुष्प वाटिका गार्डन में निर्माणाधीन पानी टंकी और डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन के कार्यों का निरीक्षण किया। माना नगर पंचायत कार्यालय में 840 किलोलीटर और पुष्प वाटिका गार्डन में 650 किलोलीटर की दो पानी टंकियों का निर्माण किया जा रहा है। इनका कार्य क्रमशः 85 प्रतिशत और 75 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है।
इस दौरान विधायक मोतीलाल साहू, नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस, रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा भी उपस्थित रहे।