बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। गंगालूर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ 85 बटालियन के जवानों ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए 5 किलोग्राम के IED को बरामद किया और उसे नष्ट कर दिया।
सीआरपीएफ टीम की सूझबूझ और सतर्कता से बड़ी घटना टली
सीआरपीएफ 85 बटालियन की टीम एरिया डॉमिनेशन और डिमाईनिंग ड्यूटी पर थी जब यह IED बरामद हुआ। यह IED नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाई थी, जिसे सीआरपीएफ के जवानों ने समय रहते बरामद कर नष्ट कर दिया। इस IED को नक्सलियों ने प्रेशर स्विच सिस्टम से प्लांट किया था, जो जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से था।
पिछले हमलों की याद, लेकिन सुरक्षा बलों ने सतर्कता से स्थिति संभाली
6 जनवरी को इसी क्षेत्र में एक IED ब्लास्ट में 8 डीआजी जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए थे, जबकि 12 जनवरी को एक और IED ब्लास्ट में 2 STF जवान घायल हुए थे। इन घटनाओं के बावजूद, सुरक्षा बलों ने इस बार अपनी सूझबूझ और सतर्कता से नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया।