रायगढ़। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में एक बेहद गंभीर और दुखद घटना घटित हुई है, जिसमें एक महिला ने घरेलू विवाद के चलते अपने पति की हत्या कर दी। कल शाम की है, जब मंगलसिंह धनवार (35) और उसकी पत्नी धनमेत धनवार (30) के बीच झगड़ा हुआ। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि धनमेत ने गुस्से में आकर डंडे से अपने पति पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद आरोपी महिला ने खुद पड़ोसी प्रेमसिंधु नेगी के घर जाकर पूरी घटना बताई। जब पड़ोसियों ने मंगलसिंह को खून से लथपथ पाया, तो उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपिया को गिरफ्तार किया और हत्या का मामला दर्ज किया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला दर्ज किया और आरोपी से पूछताछ की। महिला ने हत्या की बात स्वीकार की और पुलिस को डंडा और घटना के समय पहने कपड़े सौंपे। पुलिस ने त्वरित जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई
इस मामले में पुलिस टीम के द्वारा तेजी से की गई कार्रवाई की सराहना की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक राम किंकर यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की जांच की और आरोपी को गिरफ्तार किया।