जगदलपुर। उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के निर्देश पर आज नगर पालिक निगम जगदलपुर क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के वाहन से कचरा संग्रहित करने वाली स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज एसएलआरएम सेंटरों में किया गया । सभी दीदियों का चिकित्सकों व स्टाफ द्वारा बेहतर इलाज व जांच की गई। इस स्वास्थ्य जांच शिविर से स्वच्छता दीदियां लाभान्वित हुईं। उनके खून की जांच की गई व टिटनेस इंजेक्शन लगाए गए।