विष्णु देव साय के सुशासन ने जिंदगी में लाई बहार

0  प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना बनी लोगों के लिए वरदान 

जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन का लाभ लोगों को मिलने लगा है। इससे कई लोगों की जिंदगी की राह आसान हो गई है, उनके जीवन में खुशहाली आ गई है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना इसमें बड़ी मददगार साबित हो रही है।
पाथ व्यवसाय के जरिए गरीब तबके के जीवन को बेहतर बनाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जो पहल की है और जो योजनाएं शुरू कर रखी हैं उनका सकारात्मक असर दिखने लगा है।स्थानीय विधायक किरण देव के दिशा निर्देश पर इन्हें सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है। ऐसे ही पाथ विक्रेता है अनिता बघेल जो की गुरुघासीदास वार्ड में हाथ ठेले पर कपड़े का व्यवसाय करती हैं। लॉक डाउन के समय व्यवसाय बंद होने के बाद उन्होंने इस योजना अतंतर्गत लोन लेकर पुनः अपना व्यवसाय चालू किया एवं आज वे अपना काम अच्छे से कर रही हैं। इस व्यवसाय के जरिए अनिता परिवार चलाने में योगदान देने लगी हैं। उन्होंने पहले 10 हजार, फिर 20 हजार और फिर 50 हजार रुपए ऋण लेकर अपना व्यवसाय बढ़ाया। अब वे और भी पथ विक्रेताओं को इस योजना से जोड़ रही हैं।

क्या है स्वनिधि योजना

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत शहरी पाथ विक्रेताओं यानि शहरों में ठेले खोमचे लगाकर एवं घूम घूमकर विभिन्न सामानों का व्यवसाय करने वाले तबके लोगों का आर्थिक हित सुनिश्चित करने के लिए शासन द्वारा ऋण प्रदाय किया जाता ह।इस योजना अंतर्गत पाथ विक्रेताओ को 10 हजार, 20 हजार और 50 हज़ार तक सिक्योरिटी फ्री ऋण दिया जाता है। साथ ही नियमित भुगतान पर 7 प्रतिशत ब्याज में सब्सिडी मिलती है। साथ ही डिजिटल लेन देन पर साल में 1200 रुपए तक के कैशबैक का भी प्रावधान है। जगदलपुर में अब तक 4198 पाथ विक्रेताओं का लोन फॉर्म भरवाया गया है, जिनमें 3072 प्रकरण स्वीकृत हुए हैं तथा 2932 प्रकरणों में वितरण किया हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *