जशपुर। जिले में भाजपा की एक नेत्री प्रतिभा सिंह के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला उस समय उठा जब भाजपा नेत्री ने एक रैली में एक विशेष समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था। उनका यह भाषण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद जशपुर के सरवर अली ने इस पर शिकायत दर्ज कराई।
समाचार के अनुसार, यह विवाद ग्राम बगीचा में उस समय हुआ जब नासिर अली ने दुर्गा मंदिर के लाउडस्पीकर को बंद करवा दिया था, जिसके बाद हिन्दू संगठनों ने रैली और आमसभा का आयोजन किया था। इस सभा में प्रतिभा सिंह ने विवादित टिप्पणी करते हुए जशपुर के एक मोहल्ले को “मिनी पाकिस्तान” कहा, जो समुदाय विशेष के खिलाफ था।
इस बयान के बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 196(1-ख), 299, 302 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले पर गहरी नजर रखे हुए है और आगे की कार्रवाई कर रही है।