जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने संघ विरोधी गतिविधियों में संलग्न पाए जाने पर दो पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। संघ ने कुन्तुर हनुमंत राव, नेत्र सहायक अधिकारी, सीएचसी नानगुर, और श्रीमती स्मृता कच्छ, स्टाफ नर्स, नेत्र विभाग, जिला चिकित्सालय जगदलपुर को सभी संघ पदों से विमुक्त करते हुए उनकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर दी है।
संघ द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू होगा। संघ ने कहा कि संगठन की अनुशासनात्मक नीतियों का उल्लंघन किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है।
इस कार्रवाई के बाद संघ ने सभी सदस्यों को संगठनात्मक अनुशासन बनाए रखने का निर्देश दिया है।