0 नक्सलियों के कब्जे से विस्फोटक सामग्री बरामद
0 थाना गंगालूर एवं डीआरजी की संयुक्त कार्यवाही
जगदलपुर। बस्तर के बीजापुर जिले में सड़क पर आईईडी प्लांट करते तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए नक्सलियों से विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं। बीजापुर जिले की डीआरजी टीम थाना गंगालूर क्षेत्र अंतर्गत मेटापाल से गश्त सर्चिंग कर वापस लौट रही थी। गंगालूर एवं बद्देपारा के मध्य कुछ संदिग्ध व्यक्ति मार्ग पर दिखे, जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। डीआरजी टीम द्वारा घेराबंदी कर संदिग्धों को पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम सुक्कू अवलम जनमिलिशिया सदस्य, बदरू अवलम जनमिलिशिया सदस्य एवं उरसा मंगू ऊर्फ मंगरा जनमिलिशिया सदस्य बताया। पकड़े गए संदिग्धों की तलाशी में पास रखे थैला से एक नग टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, बिजली का तार एवं बैटरी बरामद की गई । ये लोग गंगालूर- बददेपारा के मध्य रोड पर गडढा कर आइईडी प्लांट करने की तैयारी में थे। पूछताछ पर सभी ने उक्त प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री के परिवहन के सबंध में कोई वैध दस्तावेज दस्तावेज नही होना बताया। मौके पर उपरोक्त के विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही करते हुऐ बरामद सामग्री कब्जे में लिया गया एवं उपरोक्त नक्सलियों के विरूद्ध थाना गंगालूर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।