बचेली। मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा बचेली द्वारा भव्य नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जो आपसी सौहार्द, एकजुटता और सहयोग का प्रतीक बना। समारोह में बचेली कॉम्प्लेक्स के कर्मचारियों के साथ-साथ किरंदुल और नगरनार से आए श्रमिक संघ के पदाधिकारी, एनएमडीसी के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस और प्रशासनिक विभाग के प्रतिनिधि, पत्रकार संघ, ठेकेदार संघ, ठेका श्रमिक, अपोलो अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारी, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
समारोह का प्रमुख आकर्षण उन सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान था, जिन्होंने परियोजना में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दीं। इस दौरान, स्थानीय कलाकारों अनीश कुमार, शीबू सोलोमन, सूरज नाग, रामू राम, श्यामल दास और विमल सरकार ने अपनी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में रंग भर दिया। इस अवसर पर यूनियन के महामंत्री आशीष यादव ने कहा कि इंटक सदैव श्रमिकों के कल्याण और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहा है। यह नववर्ष मिलन समारोह केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि श्रमिकों, अधिकारियों और समाज के अन्य वर्गों के बीच आपसी संबंधों को सुदृढ़ करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने आगे कहा कि यूनियन का उद्देश्य श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोज के साथ हुआ, जिसमें नगर के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस भव्य आयोजन ने सभी को एक मंच पर लाकर परस्पर स्नेह और सौहार्द का संदेश दिया, जिससे समाज में एकता और भाईचारे की भावना और मजबूत हुई।