अभाविप ने मनाई स्वामी विवेकानंद की जयंती

0  संगोष्ठी एवं शोभायात्रा का किया गया आयोजन जगदलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भोपालपटनम बीजापुर में 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर संगोष्ठी एवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवं बस्तर विभाग संयोजक शैलेष ध्रुव ने बताया कि विद्यार्थी परिषद जिनके विचारों और आदर्शों पर चलती है वह प्रेरणा पुंज स्वामी विवेकानंद जी हमारे हैं। एबीवीपी 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में प्रतिवर्ष अपनी नगर इकाई, जिला, परिसरों में कार्यक्रम के माध्यम से धूमधाम से मनाती है। अभाविप छत्तीसगढ़ प्रांत जनजाति कार्य सह प्रमुख विकास कोड़े ने कहा कि स्वामी जी तीन वर्ष तक वे अमेरिका रहे और वहां के लोगों को भारतीय तत्वज्ञान की अद्भुत ज्योति प्रदान करते रहे। आध्यात्म-विद्या और भारतीय दर्शन के बिना विश्व अनाथ हो जाएगा यह स्वामी विवेकानंदजी का दृढ़ विश्वास था। अमेरिका में उन्होंने रामकृष्ण मिशन की अनेक शाखाएं स्थापित कीं। अनेक अमेरिकन विद्वानों ने उनका शिष्यत्व ग्रहण किया। स्वामी विवेकानंद जी का मानना था कि हर व्यक्ति दिव्य है और उसमें महानता हासिल करने की क्षमता है। उन्होंने लोगों को खुद पर विश्वास रखने और अपनी पूरी क्षमता तक पहुँचने का प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।अभाविप भोपालपटनम नगर मंत्री प्रशांत गुरला ने बताया कि हम जब स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र देखते हैं तो हमें उनके जैसे बनने की प्रेरणा मिलती है। इतने कम समय में अपना घर परिवार मोह माया सब छोड़कर, सात्विक जीवन जीकर समाज के चिकित्सक के रूप में समाज सुधारक बनकर समाज के उत्थान और राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए पूरे जीवन तत्पर रहे।इस दौरान रोशनी, रोहित मधु, अंजलि, सिद्धार्थ, दीपांशु, दम्मूर, महेश, शैलेश गादे, रोहित, रोहन, कार्तिक, अरविंद समेत अभाविप के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *