बीजापुर। बीजापुर जिले में शनिवार सुबह नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन के जवान एरिया डॉमिनेशन के लिए महादेव घाट से जंगल की ओर निकले थे, जब नक्सलियों ने हमला किया।
नक्सलियों ने बीजापुर घाट के पास टीम पर आईईडी विस्फोट किया, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को तुरंत बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू की। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला। दोनों पक्षों के बीच करीब एक घंटे तक गोलीबारी चलती रही। भारी दबाव में नक्सली जंगल का सहारा लेकर फरार हो गए।
घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए सुरक्षा बल सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।